Menu
blogid : 6683 postid : 649

मेरे प्रभु तुमको ही पाया, शांति गीत तब मैंने गाया….

ओपन हार्ट
ओपन हार्ट
  • 87 Posts
  • 260 Comments

532644_280785498695500_1809228154_n

हर उद्भव विकास के क्रम में
शांत सहज मानवता श्रम में
प्रचुर प्रबल सरिता प्रवाह में
दुःख के दुष्कर दैन्य राह में
मेरे प्रभु तुमको ही पाया
शांति गीत तब मैंने गाया
……………..
प्रेम पूर्ण ममता कोमल में
प्रति पल बहते शीतल जल में
अभिवादन के प्रमुदित स्वर में
श्रेष्ठ जनों के मौखिक वर में
किसने म्रदु संगीत सुनाया
मेरे प्रभु तुमको ही पाया
शांति गीत तब मैंने गाया
……………..
कोलाहल की कर्कशता में
छंद गान के सम स्वरता में
प्रलय प्रकृति के चरम बिंदु पर
एक चक्षु से दिखे सिन्धु पर
कोई आश्वासन बन आया
मेरे प्रभु तुमको ही पाया
शांति गीत तब मैंने गाया
……………..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply