Menu
blogid : 6683 postid : 624

आम आदमी-अन्ना

ओपन हार्ट
ओपन हार्ट
  • 87 Posts
  • 260 Comments

anna5

अन्ना हजारे जी भारतीय छवि के बेहद साफ सुथरे व्यक्तित्व है.एक आम भारतीय की स्पष्ट पहचान उन्हें देख कर की जा सकती है.राष्ट्र जब जब गंभीर संकट में आया किसी आम आदमी ने ही संघर्ष और निरंतर प्रयासों से समाज को विषम परिस्थितियों से बहार निकला है चाहे वो गाँधी हो, बाल गंगाधर तिलक हो या अन्ना.किसी भी व्यक्ति के महापुरुष होने के लिए जितने भी गुण होने चाहिए वो सब ही अन्ना के अन्दर विराजमान है.पर प्रश्न ये है की अन्ना जैसे और पुरुष क्या इस समाज में नहीं है,और अगर हैं तो आन्दोलन के इस समय आम समाज क्यों खुलकर सामने नहीं आ रहा है?क्या कोई कार्य या परस्थिति इस आन्दोलन की सफलता से भी बढ कर है?मेरी नज़र आन्दोलन स्थली किसी धर्म क्षेत्र से कम नहीं है और आम भारतीय जनमानस सदा इस बात को जनता है.

anna aando

नवयुवक किसी भी आन्दोलन की वो कड़ी है जो आन्दोलन को ऐसी अभूतपूर्व ऊंचाई देता है जो किसी और प्रयास से संभव नहीं है.मेरे नवयुवक भाइयों आज भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में आप सब का योगदान बहुत आवश्यक है.तानाशाह और भ्रष्ट ताकतें देश को खोखला करने पर आमादा है ,उनको मुहतोड़ जवाब देगी युवा शक्ति.हम उदार गाँधी और तेज भगत सिंह के वंशज है असफाक का जोशीला खून और वीर अब्दुल हमीद की क़ुरबानी हमारी रगों में है.किसी भी आम भी आम भारतीय की आवाज(,जी हाँ मै आम भारतीय की बात कर रहा हूँ)कोई नहीं दबा पाया चाहे वो गोरे अंग्रेज हो या आज के काले अंग्रेज.
आइये उठ खड़े हो भ्रष्ट्र तंत्र के खिलाफ और अपनी आवाज बुलंद कर के एक साथ कहें वन्दे मातरम.अन्ना के साथ कुछ समय जरूर दें भले ही वो मानसिक हो….वन्दे मातरम.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply