Menu
blogid : 6683 postid : 445

मेरी दीवाली कब होगी..?

ओपन हार्ट
ओपन हार्ट
  • 87 Posts
  • 260 Comments

beggar_kid_tall
मैं हूँ अनाथ निर्धन बच्चा
सीधा सादा भूखा सच्चा
क्यों जन्मा मुझको पता नहीं
भूखीं रातें हैं सता रहीं
जब जग दीवाली मना रहा
सारा घर-आँगन सजा रहा
कोई मुझको अपना कह दो
उस दिन पूरा खाना दे दो
…..
कब से भरपेट नहीं खाया
कुछ भी रूखा सूखा पाया
त्यौहारों में पकवानों की
मीठे से भरे दुकानों की
खुश्बू आती है रह रह कर
मैं सो जाता हूँ कह कह कर
मुझको भी दो दाना दे दो
इक दिन पूरा खाना दे दो
…..
मेरी दीवाली कब होगी
इक फुलझडि़या मुझ पर होगी
इक रसगुल्ला बनवा लेना
दीवाली पर मुझको देना
जो चाहो वो करवा लेना
चारा-सानी, झाड़ू-पोछा
झूठे बरतन धुलवा लेना
जो मन आये ताना दे दो
इक दिन पूरा खाना दे दो
…..
मैं हूँ अनाथ निर्धन बच्चा
कोई मुझको अपना कह दो..

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply