Menu
blogid : 6683 postid : 412

कैसे वाहियात मुद्दे उठाये जा रहे हैं..!!

ओपन हार्ट
ओपन हार्ट
  • 87 Posts
  • 260 Comments

chlchild la

कभी राजनीति कभी कागजी बदलाव की बातें
कभी बड़े अफसरों नेताओं की मुलाकातें
कभी नारी या पुरुषों के धोखे सजाये जा रहे हैं.!
हमारे द्वारा कैसे वाहियात मुद्दे उठाये जा रहे हैं..!!
……
गरीब के घर जा कर भूखे बच्चे की पुकार सुनिए
दबे कुचले समाज के लोगों की चीत्कार सुनिए
हम फ़िल्मी लोगों के बैडरूम से बाथरूम तक दिखा रहें है.!
हमारे द्वारा कैसे वाहियात मुद्दे उठाये जा रहे हैं..!!
……
रिक्शे वालों की रिक्शे पर सोती-जागती ज़िंदगी
सिपाहियों की चौराहों में गरीबों पर दरिंदगी
पैसे पर बिका अधिकारी क्यों नहीं बता रहे हैं.!.?
हमारे द्वारा कैसे वाहियात मुद्दे उठाये जा रहे हैं..!
……
सिसकते छोटे बच्चों की बाल मज़दूरी
बीस रुपये में कप प्लेट धोने की मज़बूरी
उस मासूम की सिसकारी नहीं सुन पा रहें हैं.!
हमारे द्वारा कैसे वाहियात मुद्दे उठाये जा रहे हैं..!
……

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply