Menu
blogid : 6683 postid : 49

अब केजरीवाल के साथ खड़ा होना है;वन्दे मातरम

ओपन हार्ट
ओपन हार्ट
  • 87 Posts
  • 260 Comments

अरविन्द केजरीवाल को सरकार द्वारा षड्यंत्र मे फसाना घिनौना कृत्य है, क्यों शान्त बैठे हैं हम सब? आंदोलन जब तक लक्ष्य पूरा नहीं करता उसे जीवित बनाये रखना होगा. सरकार निरन्तर प्रतिशोधात्मक कार्यवाही कर रही है. उनके इस प्रयास को कमजोर करना होगा, कोई कब तक हमें सजग करेगा आईये खुद उठ खड़े हो. हर व्यक्ति को अपनी जगह से भ्रस्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी होगी. मेरे तीन सुझाव हैं-
1-घूस ना देने व ना लेने का संकल्प लें.
२-भ्रष्ट व्यक्तियों का साथ व समर्थन अभी से बंद कर दें.
३-घर पर प्रतिदिन 15 मिनट आत्मचिंतन करें और प्रार्थना मे समय दें.
प्रार्थना व्यक्तित्व मे अद्वितीय धनात्मक परिवर्तन लाती है. सामाजिक उत्थान मे प्रत्येक व्यक्ति महवपूर्ण है चाहें वो रिक्शा चालक हो या धनपति सभी अपना महत्व समझे.
मेरी प्रार्थना है आज सभी नागरिक सायं 8 बजे अपने अपने छतों पर मोमबत्तियां जलाकर आन्दोलन में अपनी सहभागिता दें. क्या आप मेरे साथ हैं तो जोर लगाकर मेरे साथ बोले … वन्दे मातरम!
केवल मुझे वन्दे मातरम लिखकर मेरा साहस बढाएं और आशीष दें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply